Jaunpur Road Accident : श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर से टकराई, चार की मौत, नौ घायल

Jaunpur Road Accident : जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर में रविवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ से लगभग 50 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन के लिए आए थे। दर्शन करने के बाद वे वाराणसी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जा रहे थे। भोर करीब तीन बजे जब बस सीहीपुर क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश में बस उससे टकरा गई।
हादसे के बाद का मंजर
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनाई देने लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने चार श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है।
पुलिस का बयान
जौनपुर के एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि हादसे में चार श्रद्धालुओं की जान गई है और नौ लोग घायल हुए हैं। सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.webp)
