1. Home
  2. जौनपुर

Jaunpur School Closed : भारी बारिश के चलते 5 अगस्त को कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद, DM का आदेश

School Closed

जौनपुर। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और जगह-जगह जलभराव की वजह से जनजीवन प्रभावित हो गया है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी की अनुमति के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने जिले के सभी स्कूलों में 5 अगस्त को छुट्टी घोषित कर दी है।

यह आदेश कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों पर लागू होगा और इसमें यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसे, सहायता प्राप्त और सभी मान्यता प्राप्त स्कूल शामिल हैं। यानी जिले के सभी बोर्डों के प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे।

प्रशासन का सख्त निर्देश:


बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा यह जानकारी जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों और मीडिया को भी भेज दी गई है, ताकि आम जनता को समय रहते अवगत कराया जा सके।