अबकी बार मिला तो एनकाउंटर कर दूंगा...दरोगा की बुजुर्ग महिला को खुलेआम धमकी, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल, निलंबित

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक बार फिर वर्दी की धौंस और पुलिसिया गुंडागर्दी का नंगा नाच सामने आया है। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोटवार गांव में तैनात दरोगा मंशा राम गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बुजुर्ग महिला को खुलेआम उसके नाती के एनकाउंटर की धमकी देते नजर आ रहे हैं।
हैरानी की बात यह है कि महिला हाथ जोड़कर दरोगा से रहम की भीख मांग रही है, फिर भी वर्दी के नशे में चूर दरोगा अपने अधिकारों की सीमाएं लांघता दिख रहा है। इस शर्मनाक घटना के सामने आने के बाद पुलिस विभाग की जमकर फजीहत हो रही है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने आरोपी दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच की जिम्मेदारी एएसपी नगर आयुष श्रीवास्तव को सौंपी गई है।
कैसे फूटा वर्दी के आतंक का यह मामला?
कोटवार गांव की घटना सोमवार शाम की है, जहां एक पुराना जमीनी विवाद कोर्ट में विचाराधीन था। इसी दौरान दूसरे पक्ष ने जबरन निर्माण कार्य शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद विशाल नामक युवक और उसकी नानी कलावती ने इस पर आपत्ति जताई और निर्माण रुकवाया। तभी दरोगा मंशा राम गुप्ता वहां अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचते हैं और न सिर्फ निर्माण कार्य को जबरन करवाने की कोशिश करते हैं, बल्कि विरोध करने वाले पक्ष को खुलेआम धमकाने भी लगते हैं।
बुजुर्ग महिला की मिन्नतें और दरोगा की धमकी
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला कलावती हाथ जोड़कर दरोगा से विनती कर रही है कि उसका नाती निर्दोष है। लेकिन दरोगा मंशा राम गुप्ता महिला की एक न सुनते हुए खुलेआम धमकाता है- "अबकी बार मिला तो एनकाउंटर कर दूंगा, एक मुकदमा डाल चुका हूं।" यही नहीं, दरोगा वीडियो में यह भी कहता नजर आता है कि विशाल का केस पहले ही दर्ज करवा दिया गया है और अगली बार मिलने पर वह उसे जिंदा नहीं छोड़ेगा। दरोगा की यह ‘एनकाउंटर स्पीच’ सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तूल पकड़ गई है।
देखें वीडियो
पीड़ित परिवार डरा-सहमा, नाती ने छोड़ा गांव इस धमकी के बाद पीड़ित परिवार का जीना मुहाल हो गया है। नाती विशाल गांव छोड़कर कहीं चला गया है क्योंकि उसे डर है कि कहीं फर्जी मुठभेड़ में उसकी जान न ले ली जाए। कलावती का आरोप है कि दरोगा मंशा राम गुप्ता ने विपक्षी पक्ष से मिलकर उन्हें झूठे केस में फंसाने और जमीन कब्जा करवाने की साजिश रची है। दारोगा के पुराने कारनामे भी आए सामने यह कोई पहला मामला नहीं है जब दरोगा मंशा राम गुप्ता विवादों में घिरे हों।
इससे पहले भी शाहगंज कोतवाली में तैनाती के दौरान वह कई बार अपने रवैये को लेकर विवादों में रह चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दरोगा पर विपक्षियों से पैसे लेकर मनमानी कार्रवाई करने के आरोप पहले भी लगे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। जांच के घेरे में पूरा थाना स्टाफ इस पूरे मामले ने जौनपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश तो दिए हैं, लेकिन पीड़ित पक्ष को न्याय मिल पाएगा या नहीं, यह अभी बड़ा सवाल है। जांच रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया जाएगा कि क्या अन्य पुलिसकर्मी भी इस साजिश में शामिल थे।
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ का कहना है, मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी उपनिरीक्षक मंशा राम गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। वीडियो की सत्यता और पूरे घटनाक्रम की विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"
.webp)
