वाराणसी के गेस्ट हाउस में जौनपुर की छात्रा ने की आत्महत्या, CUET परीक्षा के लिए देखने आई थी सेंटर

वाराणसी। जौनपुर की रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा प्रियांशु सिंह ने वाराणसी के एक गेस्ट हाउस में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वह 23 मई को होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में शामिल होने वाली थी। परीक्षा केंद्र वाराणसी-आजमगढ़ रोड पर स्थित महावीर मार्केट के IHSC संस्थान में था। बताया जा रहा है कि वह परीक्षा केंद्र देखने के उद्देश्य से वाराणसी आई थी और विजयानगरम मार्केट (कैंट रेलवे स्टेशन के पास) स्थित 'स्वागत गेस्ट हाउस' में रुकी हुई थी।
मंगलवार सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो गेस्ट हाउस के कर्मचारियों को संदेह हुआ। कई बार खटखटाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने झरोखे से झांककर देखा तो युवती फंदे से लटकी हुई मिली। तुरंत इस बात की सूचना गेस्ट हाउस के मालिक को दी गई, जिन्होंने सिगरा थाने को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने कमरे की जांच कर छात्रा के बैग और दस्तावेजों से उसकी पहचान की पुष्टि की। साथ ही मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाल कर परिजनों को सूचित किया गया। तीन घंटे बाद जब छात्रा के परिजन वाराणसी पहुंचे, तो उनका रो-रोकर बुरा हाल था।
प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि सटीक कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा। इस घटना ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं — क्या छात्रा अकेले वाराणसी आई थी या कोई उसके साथ था? परीक्षा केंद्र देखने के लिए तीन दिन पहले आना कितना उचित था? और सबसे बड़ा सवाल, ऐसी कौन सी परिस्थिति बन गई कि उसे खुदकुशी का रास्ता चुनना पड़ा?
प्रियांशु ने CUET जैसी अहम परीक्षा के लिए मेहनत की थी, लेकिन बनारस आकर अचानक ऐसा कदम क्यों उठाया — यह अब भी रहस्य बना हुआ है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
.webp)
