1. Home
  2. जौनपुर

जौनपुर : चाइनीज मांझा बना काल, सद्भावना पुल पर शिक्षक का कटा गला, मौत

...

जौनपुर। शहर के सद्भावना पुल पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गई। सड़क पर घायल अवस्था में तड़पते देख स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

बेटी को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे शिक्षक

अंबेडकर नगर निवासी विष्णु दत्त तिवारी उप निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हैं और उमरपुर सरस्वती नगर में परिवार के साथ रहते हैं। उनके बेटे संदीप त्रिपाठी (45) जौनपुर के फतेहगंज स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षक थे। हर दिन की तरह गुरुवार सुबह भी वे अपनी पांच वर्षीय बेटी मन्नत को स्कूटी से स्कूल छोड़ने गए। बेटी को सुरक्षित स्कूल छोड़कर लौटते समय यह घटना हो गई।

सद्भावना पुल पर चाइनीज मांझे ने ले ली जान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सद्भावना पुल के पास अचानक संदीप चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए। धारदार मांझा उनके गले में तेज़ी से फंस गया और कुछ ही सेकंड में गहरा घाव हो गया। दर्द और ज्यादा खून बहने के कारण संदीप सड़क पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाई और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिवार में कोहराम

घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है। स्थानीय लोगों ने चाइनीज मांझे की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। त्योहारों के समय बार-बार ऐसे हादसे सामने आने के बावजूद इस खतरनाक मांझे की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही।