Jaunpur : कार का शीशा तोड़कर चोरों ने उड़ाए तीन लाख, पुलिस चौकी के पास हुई वारदात

जौनपुर। शहर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में बुधवार शाम हुई एक बड़ी चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। जेसीजी चौराहा पर खड़ी कार का शीशा तोड़कर अज्ञात चोर करीब तीन लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी साफ नजर आ रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यूपी सिंह कॉलोनी निवासी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि 17 सितंबर की शाम करीब 5 बजे वह अपनी क्रेटा कार जेसीजी चौराहा पर खड़ी कर परिचित सत्यम मौर्य से मिलने गए थे। करीब 40 मिनट बाद लौटने पर देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है और उसमें रखा कपड़े का बैग, जिसमें लगभग तीन लाख रुपये थे, गायब है।
गंभीर बात यह है कि घटना स्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर पुलिस पिकेट मौजूद है, जहां 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। इसके बावजूद इतनी बड़ी चोरी ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।