Jaunpur : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को रौंदा, दर्दनाक मौत

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के धमौर नसीबसराय बाजार में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के जीवली गांव निवासी थे। जानकारी के अनुसार, गांव की श्रेयांसी यादव इमामपुर बाजार में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करती है। गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे उसके भाई 19 वर्षीय प्रियांशु और 11 वर्षीय आयुष यादव घर से खाद्यान्न और अन्य सामान लेकर बाइक से बहन के पास पहुंचाने आ रहे थे।
इसी दौरान बाजार में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। बहन श्रेयांसी ने थाने में तहरीर देकर ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर भी उपलब्ध कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक और ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।