Jaunpur : हाई वोल्टेज तार से टकराया ताजिया, दो युवकों की दर्दनाक मौत, तीन झुलसे

जौनपुर। जिले के सधनपुर गांव में रविवार देर रात ताजिया जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गए। हादसा उस वक्त हुआ जब कर्बला से लौटते समय ताजिया का ढांचा रास्ते में झूल रहे 11 हजार वोल्ट के बिजली तार से टकरा गया।
ग्रामीणों ने बताया कि ताजिया को पटैला गांव स्थित कर्बला में दफनाने के बाद सभी लोग वापस लौट रहे थे। जैसे ही जुलूस पानी की टंकी के पास पहुंचा, ताजिया का एक हिस्सा ऊपर से गुज़र रहे हाई वोल्टेज तार से छू गया। इस संपर्क में आने से अल्तमस, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद मोबीन, मोहम्मद बेलाल और मोहम्मद रमजान झुलस गए।
सभी घायलों को आनन-फानन में सीएचसी लाया गया। जहां से अल्तमस और मोहम्मद कैफ की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो गई। बाकी तीनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
लापरवाही पर फूटा गुस्सा
हादसे के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली का तार लंबे समय से झूल रहा था, जिसे लेकर कई बार प्रशासन और बिजली विभाग को शिकायत दी गई थी। एसडीएम शाहगंज को भी इसकी लिखित सूचना दी गई थी और विद्युत उपकेंद्र को कॉल करके सतर्क किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक घटना ने गांव में मातम का माहौल पैदा कर दिया है और जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है।