1. Home
  2. जौनपुर

Jaunpur: सर्पदंश से महिला की मौत, परिवार में मचा मातम

Death

जौनपुर। खनुआई गांव में मंगलवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जब घर में काम कर रही एक महिला की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खनुआई गांव निवासी कुसुम देवी (उम्र 37 वर्ष), जो चंद्रिका की पत्नी थीं, अपने घर की साफ-सफाई में व्यस्त थीं। इसी दौरान घर के भीतर छिपे एक विषैले सांप ने उन्हें डस लिया। कुसुम कुछ ही पलों में बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़ीं। घटना को देख परिजन घबरा गए और आनन-फानन में उन्हें लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने कुसुम को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर औपचारिक कार्यवाही पूरी करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। शाहगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।