मेडिकल कॅालेज में वेतन कटौती पर जूनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन : OPD सेवाएं बाधित, मरीज हुए परेशान

जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) में बुधवार को जूनियर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने वेतन कटौती के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान ओपीडी सेवाएं प्रभावित हुईं, जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
2-3 मिनट की देरी पर वेतन कटौती से नाराजगी
जूनियर डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि उपस्थिति मशीन में सिर्फ 2-3 मिनट की देरी से पंच इन करने के कारण बिना किसी पूर्व सूचना के उनका वेतन काट लिया गया। इस निर्णय को लेकर डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ में आक्रोश फैल गया।
प्राचार्य से संवाद न होने पर बढ़ा गुस्सा
प्रदर्शन के दौरान प्राचार्य प्रो. शिवकुमार मौके पर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों से बिना संवाद किए वापस लौट गए। नाराज डॉक्टरों ने प्राचार्य के कार्यालय जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने इसे प्रशासन की चूक और उनके आत्मसम्मान पर चोट बताया।
ओपीडी सेवाएं बाधित, मरीज हुए परेशान
प्रदर्शन के कारण ओपीडी सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। पंजीकरण काउंटर पर एक खिड़की बंद होने से मरीज लंबी कतारों में खड़े रहे। दूर-दराज से आए मरीजों को इलाज न मिलने की वजह से निराशा झेलनी पड़ी।
प्रशासन का आश्वासन लेकिन समस्या बरकरार
प्राचार्य प्रो. शिवकुमार ने कटा हुआ वेतन वापस करने का आश्वासन दिया, लेकिन उनकी चुप्पी और इस मामले में उचित कार्रवाई की कमी से डॉक्टरों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. एए जाफरी ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
स्थिति अब भी तनावपूर्ण
डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जाएगा, प्रदर्शन जारी रहेगा। इस घटना ने प्रशासन और मेडिकल स्टाफ के बीच संवाद की कमी और कामकाज की प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
.webp)
