जौनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा : बोलेरो-ट्रक की जोरदार टक्कर, तीन की मौत

मिर्जापुर दर्शन से लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, अंबेडकरनगर जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के पालीपट्टी गांव से एक परिवार शनिवार को मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए मिर्जापुर गया था। रविवार सुबह घर लौटते समय उनकी बोलेरो जौनपुर के यादव नगर तिराहे के पास एचपी पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंची, तभी वाहन अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गया।
मृतकों में दंपती भी शामिल
इस हादसे में आलोक (38) निवासी पाली पट्टी, फूला देवी (70) निवासी जयनपुर, और गुड़िया वर्मा (32) निवासी पाली की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों मृतक अंबेडकरनगर के रहने वाले थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल अभिराट वर्मा (16) को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया, जबकि अन्य दो महिलाओं को भदोही के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
स्थानीय लोगों के मुताबिक बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी। चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
.webp)
