1. Home
  2. जौनपुर

VBSPU : सामूहिक प्रयासों से विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्पः कुलपति प्रो. वंदना सिंह

VBSPU : सामूहिक प्रयासों से विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्पः कुलपति प्रो. वंदना सिंह

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को नववर्ष के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन इंडोर स्टेडियम में किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नववर्ष आशाओं और नए संकल्पों का प्रतीक होता है और यह समय है जब हम अपने पिछले कार्यों का मूल्यांकन करते हुए भविष्य के लिए ठोस कदम उठाएं।

कुलपति ने विश्वविद्यालय को शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्टता का केंद्र बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की सफलता में प्रत्येक शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी का योगदान अनिवार्य है और उनके सामूहिक प्रयास ही संस्थान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं।

कुलसचिव महेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में सकारात्मक दृष्टिकोण और ईमानदारी से दायित्व निभाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि टीमवर्क के माध्यम से ही विश्वविद्यालय को एक नया और बेहतर रूप दिया जा सकता है, और इसके लिए अपने दृष्टिकोण को सकारात्मक बनाए रखना जरूरी है।

वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने विश्वविद्यालय के विकास के लिए नई सोच और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता जताई। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश सिंह और स्वागत राजनारायण सिंह ने किया।

इस अवसर पर प्रो. अविनाश पार्थीडेकर, प्रो. वीडी शर्मा, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. रामनारायण, प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो. संदीप सिंह, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. राजेश शर्मा, उप रजिस्ट्रार अमृत लाल, बबिता सिंह, कर्मचारी संघ अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, महामंत्री रमेश कुमार यादव, स्वतंत्र कुमार, श्यामजी त्रिपाठी, डॉ. पीके कौशिक, सुशील प्रजापति आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में डॉ. अमरेंद्र सिंह, डॉ. रसिकेश, डॉ. मनीष प्रताप सिंह, डॉ. प्रवीण सिंह सहित कई शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।