1. Home
  2. नौकरी

रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 22 हजार पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जनवरी से शुरू होंगे आवेदन

Railway

नए साल से पहले रेलवे ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ी राहत दी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी भर्ती को लेकर अहम अपडेट जारी करते हुए आवेदन की तारीखों का ऐलान कर दिया है। लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवार अब 22 हजार पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

21 जनवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया


रेलवे ग्रुप डी भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन 12 दिसंबर 2025 को जारी किया गया था। अब विस्तृत जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी 2026 से शुरू होकर 20 फरवरी 2026 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

किन पदों पर होगी भर्ती, क्या है योग्यता?

इस भर्ती के तहत रेलवे के विभिन्न विभागों में लेवल-1 के पद भरे जाएंगे। इंजीनियरिंग विभाग में ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV के सबसे अधिक 11,000 पद शामिल हैं। इसके अलावा पॉइंट्समैन-बी के 5,000 पद, इलेक्ट्रिकल विभाग में असिस्टेंट टीआरडी, टीएल एंड एसी, ऑपरेशंस और लोको शेड से जुड़े पदों पर भी भर्ती होगी। मैकेनिकल और सिग्नल एंड टेलीकॉम (S&T) विभागों में भी बड़ी संख्या में रिक्तियां निकाली गई हैं।

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा NCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष निर्धारित की गई है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के साथ फिजिकल टेस्ट भी शामिल होगा।

आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है। वहीं एससी, एसटी, ईबीसी, महिला और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना होगा।

चयन प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी। पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) लिया जाएगा, इसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अंत में मेडिकल एग्जाम होगा।

ऐसे करें आवेदन

ग्रुप डी भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाना होगा।
होम पेज पर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद “New Registration” पर जाकर मांगी गई जानकारी भरें।
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

रेलवे की यह भर्ती लाखों युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका साबित हो सकती है।