Western Railway Apprentice Recruitment 2025 : रेलवे में निकली बड़ी भर्ती, जानें कब से करें आवेदन

पदों का विवरण
-
सामान्य वर्ग (General): 1150 पद
-
अनुसूचित जाति (SC): 433 पद
-
अनुसूचित जनजाति (ST): 215 पद
-
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 778 पद
-
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 289 पद
आयु सीमा
-
न्यूनतम आयु: 15 वर्ष
-
अधिकतम आयु: 24 वर्ष
-
आरक्षण के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी:
-
SC/ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष
-
OBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष
-
दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष
-
शैक्षणिक योग्यता
-
उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ पास की हो।
-
इसके साथ NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त ITI प्रमाणपत्र (National Trade Certificate) होना आवश्यक है।
चयन प्रक्रिया
-
इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।
-
चयन पूरी तरह से 10वीं और 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
-
General/OBC/EWS उम्मीदवार: ₹100 आवेदन शुल्क + ₹41 प्रोसेसिंग फीस
-
SC/ST उम्मीदवार: केवल ₹41 प्रोसेसिंग फीस (आवेदन शुल्क से छूट)
आवश्यक दस्तावेज
-
पासपोर्ट साइज फोटो
-
10वीं कक्षा का प्रमाणपत्र
-
जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
-
ITI सर्टिफिकेट
यानी बिना परीक्षा दिए ही रेलवे में नौकरी पाने का यह शानदार मौका है।