1. Home
  2. नौकरी

Western Railway Apprentice Recruitment 2025 : रेलवे में निकली बड़ी भर्ती, जानें कब से करें आवेदन

 Western Railway Apprentice Recruitment 2025

 Western Railway Apprentice Recruitment 2025 : अगर आप रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। रेलवे भर्ती सेल (RRC), वेस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) के तहत बड़ी भर्ती का ऐलान किया है। इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त 2025 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2025 तय की गई है।

पदों का विवरण

  • सामान्य वर्ग (General): 1150 पद

  • अनुसूचित जाति (SC): 433 पद

  • अनुसूचित जनजाति (ST): 215 पद

  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 778 पद

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 289 पद

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 15 वर्ष

  • अधिकतम आयु: 24 वर्ष

  • आरक्षण के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी:

    • SC/ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष

    • OBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष

    • दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ पास की हो।

  • इसके साथ NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त ITI प्रमाणपत्र (National Trade Certificate) होना आवश्यक है।

चयन प्रक्रिया

  • इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।

  • चयन पूरी तरह से 10वीं और 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

  • General/OBC/EWS उम्मीदवार: ₹100 आवेदन शुल्क + ₹41 प्रोसेसिंग फीस

  • SC/ST उम्मीदवार: केवल ₹41 प्रोसेसिंग फीस (आवेदन शुल्क से छूट)

आवश्यक दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • 10वीं कक्षा का प्रमाणपत्र

  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

  • ITI सर्टिफिकेट

यानी बिना परीक्षा दिए ही रेलवे में नौकरी पाने का यह शानदार मौका है।