राजस्थान के जोधपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रेलर से टकराई बस, 18 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

जानकारी के अनुसार, बस में सवार यात्री जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र से बीकानेर जिले के कोलायत मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और घटनास्थल पर हृदयविदारक दृश्य देखने को मिला।
तेज रफ्तार में ट्रेलर से जा टकराई बस
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस कोलायत से लौटते हुए जोधपुर की ओर आ रही थी। जब वह मतोड़ा क्षेत्र के पास पहुंची, तो सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर को चालक समय पर देख नहीं सका। बस तेज रफ्तार में होने के कारण ट्रेलर में जा घुसी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की संख्या 18 पहुंची
मतोड़ा थानाधिकारी अमानाराम ने बताया कि हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। लगभग 3 से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार, मृतकों में अधिकांश लोग जोधपुर के सूरसागर इलाके के रहने वाले हैं। सभी श्रद्धालु एक ही समूह के थे, जो दर्शन के बाद घर लौट रहे थे।
घटनास्थल पर मचा हाहाकार
हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार और भगदड़ मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीनों की मदद से बस को काटकर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। घायलों को फलोदी अस्पताल ले जाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को जोधपुर के अस्पतालों में रेफर किया गया है।
जैसे ही हादसे की खबर फैली, जोधपुर जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे। प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू कराया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं, पुलिस ने बताया कि ट्रेलर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
.webp)
