1. Home
  2. राष्ट्रीय

असदुद्दीन ओवैसी का पीएम पर तंज, कहा- जब ट्रंप 56 फीसदी टैरिफ लगाएंगे, तब मोदी जी 56 इंच का सीना...

asaduddin owaisi

Asaduddin Owaisi On Modi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क इसलिए लगाया क्योंकि भारत ने रूस से तेल खरीदा। उन्होंने इसे कूटनीति नहीं, बल्कि एक "मसखरे की धौंस" बताया, जो वैश्विक व्यापार की बारीकियों को नहीं समझता।

ओवैसी ने कहा कि इस टैरिफ का सीधा असर भारतीय निर्यातकों, MSMEs और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर पड़ेगा। इससे सप्लाई चेन में रुकावट आएगी, विदेशी निवेश (FDI) प्रभावित होगा और रोजगार के अवसर कम होंगे। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि अब मोदी सरकार के '56 इंच के सीने' वाले दावे कहां हैं? ओवैसी ने कहा कि पिछली बार जब उन्होंने सवाल उठाया था तो पूछा था कि अगर ट्रंप 56 प्रतिशत शुल्क लगाएंगे, तब मोदी जी क्या करेंगे? अब ट्रंप 50% पर रुक गए हैं – शायद वो हमारे 'नॉन-बायोलॉजिकल' प्रधानमंत्री से डर गए हों?


 

अमेरिका की नई टैरिफ नीति

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से आयात पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ का पहला चरण 7 अगस्त 2025 से लागू हो गया है। व्हाइट हाउस ने बीते हफ्ते इसकी घोषणा की थी। इसके बाद बुधवार को ट्रंप ने एक और आदेश जारी करते हुए भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क लगाने का एलान कर दिया, जो 27 अगस्त से प्रभावी होगा। इस तरह अब भारत पर कुल 50 प्रतिशत शुल्क लागू होगा, जो अमेरिका द्वारा किसी देश पर लगाए गए सबसे ऊंचे टैरिफ में से एक है।