Bandipora Encounter: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी में दो जवान घायल

Bandipora Encounter : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई। इस झड़प में दो जवानों के घायल होने की खबर सामने आई है। अधिकारियों के मुताबिक, बांदीपोरा के कुलनार बाजीपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे तलाशी अभियान हिंसक मुठभेड़ में तब्दील हो गया। गोलीबारी में दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
इससे एक दिन पहले गुरुवार को उधमपुर जिले में हुई एक अन्य मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया था। पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ आतंकियों के साथ गहन भिड़ंत के दौरान हुई, जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ और बाद में उसने दम तोड़ दिया।