मेरा बेटा मुझे लौटा दो... दुर्गा पंडाल में करंट लगने बच्चे की मौत, प्रतिमा के आगे शव रख मां लगाती रही जीवन की गुहार

प्रतिमा के सामने गुहार लगाती रही मां
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे की मां रो-रोकर दुर्गा माता से प्रार्थना कर रही है। वह प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर कहती रही, “मां, मेरा बेटा तो तेरे दर्शन करने आया था। पूजा करने आया था। फिर तूने क्यों उसे छीन लिया? मेरे बेटे को लौटा दो, उसे जिंदा कर दो।”
आजमनगर मोहल्ले में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा दरभंगा शहर के आजमनगर मोहल्ले में हुआ। यहां पंडाल में लगे बांस और तारों में करंट आने से 12 वर्षीय अमरजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अमरजीत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। दोनों ही दिव्यांग माता-पिता के लिए यह हादसा जिंदगी का सबसे बड़ा आघात साबित हुआ। पिता श्याम कुमार महतो नेत्रहीन हैं। मां भी पैरों से दिव्यांग हैं। इकलौते बेटे की मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।
बारिश से गीले बांस-बल्लों में दौड़ा करंट
स्थानीय लोगों के अनुसार, मंगलवार रात से लगातार बारिश हो रही थी। बारिश में पंडाल की सजावट के बांस-बल्ले भींग गए थे। इन्हीं बांसों से सटे तारों में करंट दौड़ गया। इस दौरान वहां खेल रहे अमरजीत की करंट से मौके पर मौत हो गई।