1. Home
  2. राष्ट्रीय

Bihar Chunav 2025 : दिवाली से पहले नीतीश सरकार की बड़ी सौगात, कर्मियों का बढ़ा DA, छात्रवृत्ति की दोगुनी

Nitish

Bihar Election 2025 : बिहार में चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कुल 129 प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसे चुनाव से पहले सरकार की अंतिम बैठक माना जा रहा है। चुनाव से पहले राज्य सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया। सप्तम वेतनमान के तहत वेतन पाने वाले कर्मियों का महंगाई भत्ता 55% से बढ़ाकर 58% कर दिया गया है। यह वृद्धि 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी।

हवाई अड्डा परियोजनाओं को मिली मंजूरी

  • भागलपुर ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा के लिए 931 कर भूमि अधिग्रहण हेतु 472.72 करोड़ रुपये की मंजूरी।

  • सहरसा हवाई अड्डा के रनवे विस्तार के लिए लगभग 12 एकड़ भूमि अधिग्रहण हेतु 147.76 करोड़ रुपये की स्वीकृति।

स्कूली छात्रों की छात्रवृत्ति दोगुनी

इसके साथ ही बिहार सरकार ने राज्य के स्कूली छात्रों के लिए भी एक अहम फैसला लिया है। शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए कैबिनेट ने ‘मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना’ के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि दोगुनी कर दी है। इस फैसले से राज्य के सभी वर्गों के लाखों छात्र-छात्राओं को सीधे लाभ मिलेगा और उनकी शिक्षा में आर्थिक मदद और मजबूत होगी।

मोकामा बनेगा पर्यटन स्थल

पटना जिले के मोकामा में सांस्कृतिक, धार्मिक और पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए पथ निर्माण विभाग की 10.11 एकड़ भूमि पर्यटन विभाग को मुफ्त हस्तांतरित करने की मंजूरी दी गई।

विकास मित्रों के लिए नई सुविधाएं

बिहार महादलित विकास मिशन के तहत दलित बस्तियों में कार्यरत 9817 विकास मित्रों को टैबलेट देने के लिए 24.54 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। साथ ही, उनके परिवहन भत्ता और स्टेशनरी भत्ता को पहले के 900 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया गया। यह भत्ता 1 सितंबर 2025 से प्रभावी होगा। कुल मिलाकर विकास मित्रों के लिए 52.03 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी कैबिनेट ने दी।

न्यायिक पदों में संवर्द्धन

कैबिनेट ने कोर्ट में निबंधक के एक पद, जिला न्यायधिश निबंधक के एक पद और असैनिक न्यायाधीश के एक पद को मंजूरी दी है। इस बैठक में सरकार ने कर्मचारियों के हित के साथ-साथ विकास और अवसंरचना परियोजनाओं को प्राथमिकता देते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं।