Durgapur Rape case: सीएम ममता बनर्जी का चौंकाने वाला बयान, बोली- लड़कियों को रात में बाहर...

ममता बनर्जी का बयान
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना को “बेहद चिंताजनक” बताते हुए कहा कि पुलिस जांच में जुटी है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने सवाल उठाया, “वह एक निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ती थी, तो उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है? वह रात में बाहर कैसे निकली?”
ममता ने आगे कहा कि निजी कॉलेजों को अपने छात्रों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए और नाइट कल्चर पर नियंत्रण रखना चाहिए। उन्होंने कहा, “उन्हें रात में बाहर जाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए, खासकर ऐसे इलाकों में जो सुनसान हैं।”
ओडिशा का उदाहरण देकर विपक्ष पर पलटवार
बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “ओडिशा में भी समुद्र तट पर रेप की घटनाएं हुईं, वहां की सरकार ने क्या किया?” उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी। “ऐसी घटनाएं कहीं भी हों, निंदा जरूरी है, चाहे मणिपुर हो, उत्तर प्रदेश, बिहार या ओडिशा,” ममता ने जोड़ा।
बीजेपी का हमला
बीजेपी ने ममता बनर्जी के बयान को “शर्मनाक” बताया है। पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “एक महिला मुख्यमंत्री होकर भी ममता बनर्जी विक्टिम ब्लेमिंग कर रही हैं। न्याय दिलाने के बजाय पीड़िता को ही कटघरे में खड़ा किया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि “जो मुख्यमंत्री महिलाओं को रात में बाहर न निकलने की सलाह देती है लेकिन सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करती, उसे सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।”
पीड़िता के परिवार का दर्द
पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है और मेडिकल की दूसरी वर्ष की छात्रा है। शुक्रवार रात वह एक दोस्त के साथ बाहर गई थी, जब कुछ लोगों ने उसे जबरन सुनसान जगह ले जाकर बलात्कार किया। पीड़िता के पिता ने कहा, “मेरी बेटी दर्द में है, चल नहीं पा रही। अब यहां उसकी सुरक्षा पर भरोसा नहीं रहा। हम चाहते हैं कि वह ओडिशा में ही अपनी पढ़ाई जारी रखे।” उन्होंने बताया कि ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मंझी ने उनसे बात की है और बेटी को ओडिशा के मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने का आश्वासन दिया है।
तीन आरोपी गिरफ्तार, एक से पूछताछ जारी
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों अपू बाउरी (21), फिरदौस शेख (23) और शेख रियाजुद्दीन (31) को गिरफ्तार किया है। छात्रा के साथ मौजूद दोस्त से भी पूछताछ की जा रही है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा है, “यह घटना हम सभी के लिए पीड़ादायक है। दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।”