सुप्रीम कोर्ट से YouTuber Elvish Yadav को बड़ी राहत, स्नेक वेनम केस में कानूनी कार्यवाही पर अंतरिम रोक

YouTuber Elvish Yadav : यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सांप के जहर (Snake Venom) से जुड़े चर्चित रेव पार्टी मामले में शीर्ष अदालत ने उनके खिलाफ चल रही कानूनी कार्रवाई पर फिलहाल अंतरिम रोक लगा दी है।
यह मामला उस समय सुर्खियों में आया था जब रेव पार्टी में ड्रग्स और स्नेक वेनम के उपयोग का आरोप लगा था, जिसमें एल्विश यादव की कथित भागीदारी भी बताई गई थी। इस केस में दर्ज चार्जशीट और जारी समन को एल्विश ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
सुप्रीम कोर्ट की बेंच, जिसमें जस्टिस एम. एम. सुंदरेश और जस्टिस जॉयमाल्या बागची शामिल थे, ने मामले पर सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता को नोटिस भेजा है, और कहा है कि वे अपना पक्ष कोर्ट में रखें।
इससे पहले मई 2025 में एल्विश यादव ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी ताकि उनके खिलाफ समन और चार्जशीट रद्द की जाए। लेकिन हाईकोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया था और कहा था कि मामले की गहराई से जांच की आवश्यकता है।
चार्जशीट के अनुसार, रेव पार्टी में विदेशी नागरिकों और अन्य लोगों ने नशे के लिए सांप के जहर का सेवन किया था। नोएडा पुलिस ने मार्च 2024 में एल्विश यादव को गिरफ्तार भी किया था।
हालांकि, एल्विश के वकील का तर्क था कि उनके और अन्य आरोपियों के बीच कोई सीधा संबंध साबित नहीं हो पाया है। उनके पास से कोई सांप या नशीला पदार्थ भी बरामद नहीं हुआ था।
इसके अलावा वकील ने यह भी बताया कि शिकायतकर्ता पशु कल्याण अधिकारी नहीं है, इसके बावजूद उसने खुद को अधिकारी बताते हुए एफआईआर दर्ज करवाई। वकील ने यह भी दलील दी कि एल्विश यादव एक लोकप्रिय सोशल मीडिया शख्सियत हैं और रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं, जिससे मामला मीडिया में ज्यादा उछल गया।
अब सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से एल्विश यादव को अस्थायी राहत मिली है, लेकिन इस केस की आगे की सुनवाई में बड़ा फैसला आने की उम्मीद बनी हुई है।