दिल्ली मेट्रो के स्टाफ क्वार्टर में लगी भीषण आग, मासूम बच्ची सहित तीन की जलकर मौत

जानकारी के मुताबिक, यह घटना 6 जनवरी की सुबह करीब 3 बजे की है। दिल्ली फायर सर्विस को रात 2:39 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं। आग इमारत की पांचवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में लगी थी और देखते ही देखते उसने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब वे फ्लैट के अंदर पहुंचे तो वहां का दृश्य बेहद भयावह था। कमरे के भीतर से तीन जले हुए शव बरामद किए गए। मृतकों की पहचान 42 वर्षीय अजय, उनकी 38 वर्षीय पत्नी नीलम और 10 साल की बेटी जान्हवी के रूप में हुई है। आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार को बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिल सका।
आग से पूरा फ्लैट जलकर खाक हो गया है। घर में रखा सारा सामान भी पूरी तरह नष्ट हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मामले की जांच में जुटी हैं और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोग घटना से स्तब्ध हैं और आग लगने की वजह को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
.webp)
