1. Home
  2. राष्ट्रीय

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में भर्ती

vice President Jagdeep Dhankhar

नई दिल्ली। देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। 74 वर्षीय धनखड़ को एहतियातन दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार, 10 जनवरी को उन्हें वॉशरूम में दो बार बेहोशी का दौरा पड़ा, जिसके बाद परिजन और सुरक्षाकर्मी उन्हें एम्स लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी है और एमआरआई समेत अन्य जरूरी परीक्षण किए जा रहे हैं।

यह पहला मौका नहीं है जब जगदीप धनखड़ की तबीयत इस तरह बिगड़ी हो। इससे पहले भी कच्छ का रण, उत्तराखंड, केरल और दिल्ली में सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान वह बेहोश हो चुके हैं। लगातार स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का हवाला देते हुए उन्होंने 21 जुलाई 2025 को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था।

दिलचस्प बात यह है कि संसद के मानसून सत्र के पहले दिन ही उन्होंने बतौर राज्यसभा सभापति कार्यवाही का संचालन किया था। उसी रात उनके आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से इस्तीफे की घोषणा सामने आई थी। उस समय विपक्ष और कई राजनीतिक विश्लेषकों ने उनके अचानक इस्तीफे को लेकर सवाल भी उठाए थे।

हाल ही में यह भी सामने आया था कि इस्तीफे के पांच महीने बाद तक उन्हें सरकारी आवास नहीं मिला था, जिसको लेकर उन्होंने आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय को पत्र लिखा था।

गौरतलब है कि पूर्व उपराष्ट्रपति को केंद्र सरकार की ओर से कई सुविधाएं मिलती हैं, जिनमें दो लाख रुपये मासिक पेंशन, टाइप-8 सरकारी बंगला, निजी सचिव, अतिरिक्त स्टाफ और चिकित्सा सुविधाएं शामिल हैं। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।