Independence Day 2025 : पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से किया ध्वजारोहण, बोले- इस दिवाली बड़ा तोहफा मिलने वाला है....

Independence Day 2025 : 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 12वीं बार ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उनके साथ फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा मौजूद थीं। ध्वजारोहण के बाद 1721 फील्ड बैटरी (सेरेमोनियल) के वीर तोपचियों ने 21 तोपों की सलामी दी, जिसका नेतृत्व मेजर पवन सिंह शेखावत कर रहे थे और नायब सूबेदार अनुतोष सरकार गन पोजिशन ऑफिसर थे।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने इस दिन को "140 करोड़ देशवासियों के संकल्पों का पर्व" बताया। उन्होंने कहा कि हर भारतीय तिरंगे के रंग में रंगा है और देश एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है।
370 हटने से 'एक देश-एक संविधान' का सपना पूरा
पीएम मोदी ने कहा कि 1947 में मिली आज़ादी के बाद चुनौतियां बड़ी थीं, लेकिन संविधान ने देश को सही दिशा दिखाई। उन्होंने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान को याद करते हुए कहा कि धारा 370 को हटाना, उनके सपनों को साकार करने की सच्ची श्रद्धांजलि है।
आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई
उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' का ज़िक्र करते हुए कहा कि पहलगाम हमले के बाद सेना को पूरी छूट दी गई। हमारी सेना ने सैकड़ों किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया। पीएम ने साफ कहा कि आतंकियों और उन्हें पनाह देने वालों को अलग नहीं माना जाएगा और न्यूक्लियर ब्लैकमेल अब बर्दाश्त नहीं होगा।
सिंधु जल समझौते पर सख्त रुख
पीएम ने सिंधु जल समझौते को देश के किसानों के हितों के खिलाफ बताया और कहा कि अब दुश्मन की धरती को पानी देने की स्थिति स्वीकार नहीं की जाएगी।
आत्मनिर्भर भारत का विज़न
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता केवल आयात-निर्यात तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामर्थ्य और आत्मसम्मान की पहचान है। रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी हथियारों के इस्तेमाल का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि जल्द ही मेड इन इंडिया चिप्स और अपने फाइटर जेट इंजन बनाने का लक्ष्य पूरा होगा।
ऊर्जा और संसाधनों में आत्मनिर्भरता
मोदी ने बताया कि 11 साल में सौर ऊर्जा उत्पादन 30 गुना बढ़ा है। ग्रीन हाइड्रोजन, हाइड्रोपावर और न्यूक्लियर एनर्जी में निवेश तेज़ी से बढ़ रहा है। साथ ही, क्रिटिकल मिनरल्स की खोज और उत्पादन के लिए राष्ट्रीय मिशन शुरू किया गया है।
स्पेस मिशन और नई तकनीक
उन्होंने कहा कि भारत का अपना स्पेस स्टेशन होगा और गगनयान मिशन की तैयारी जारी है। साथ ही, नेशनल डीप वाटर मिशन से समुद्री गैस और तेल भंडार खोजे जाएंगे।
रोज़गार और महिला सशक्तिकरण
पीएम ने विकसित भारत रोजगार योजना की शुरुआत की घोषणा की, जिसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15,000 की सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि अब तक 2 करोड़ महिलाएं 'लखपति दीदी' बन चुकी हैं।
नक्सलवाद में कमी और जनजातीय विकास
मोदी ने कहा कि पहले नक्सलवाद 125 जिलों में फैला था, जो अब केवल 20 जिलों तक सिमट गया है। बस्तर जैसे क्षेत्रों में अब विकास और खेलकूद का माहौल है।
सुरक्षा कवच और सुदर्शन चक्र मिशन
पीएम ने 2035 तक देश को टेक्नोलॉजी आधारित सुरक्षा कवच देने का संकल्प लिया और सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च करने की घोषणा की, जो दुश्मन के हमलों को नाकाम करते हुए जवाबी कार्रवाई भी करेगा।
वोकल फॉर लोकल और आर्थिक सुधार
लाल किला के प्राचीर से पीएम मोदी ने दिवाली के लिए बड़ा ऐलान किया है। पीएम ने कहा कि इस दिवाली मैं डबल दिवाली करने वाला हूं। पीएम मोदी ने इस दिवाली बड़े सुधार की बात कही। इसके लिए पीएम ने टास्क फोर्स बनाने का ऐलान किया है। ताकि इसमें सुधार हो सके। पीएम मोदी ने कहा कि 'वोकल फॉर लोकल' को हर भारतीय का मंत्र बनाना चाहिए। कहा कि पिछले 8 सालों में हमने जीएसटी से टैक्स व्यवस्था को सरल किया है। व्यवस्था का रिव्यू किया और राज्यों से भी बात की। ऐलान करते हुए पीएम ने कहा कि हम नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स लेकर आ रहे हैं। पीएम ने इसे बड़ी सुविधा बताया है। उद्योगों को लाभ मिलने की बात कही। कहा कि इससे जीएसटी दरें काफी हद तक कम हो जाएंगी। रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएंगी, इससे इकोनॉमी को बड़ा सहयोग मिलेगा।
भविष्य की दिशा
पीएम ने युवाओं से कहा कि अपने आइडियाज को कभी मरने न दें और सरकार के साथ मिलकर नए इतिहास का निर्माण करें। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि राष्ट्रहित के मुद्दों पर राजनीति से ऊपर उठकर काम करें।