Jammu Kashmir Bus Accident : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में ITBP जवानों से भरी बस नदी में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Jammu Kashmir Bus Accident : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बुधवार को एक गंभीर हादसा हो गया, जब ITBP (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवानों को ले जा रही एक बस कुल्लान पुल से फिसलकर सिंध नदी में जा गिरी। घटना के बाद इलाके में राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया।
SDRF की टीमें मौके पर तैनात
हादसे की सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) की गांदरबल इकाई और गुंड सब-यूनिट ने मौके पर पहुंचकर खोज और बचाव अभियान शुरू किया। SDRF की टीमें नदी के अंदर जवानों और उनके सामान की तलाश में जुटी हैं।
कुछ हथियार लापता, कुछ बरामद
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, बस में सवार कुछ जवानों के हथियार अभी तक नहीं मिल पाए हैं, जबकि कुछ हथियार नदी से बरामद किए गए हैं। SDRF द्वारा यह भी बताया गया है कि हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिससे राहत कार्यों में मदद मिल रही है।
अब तक किसी बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं
फिलहाल किसी जवान की जान जाने की पुष्टि नहीं हुई है। बचाव कार्य अभी जारी है और SDRF की टीमें पूरे समर्पण के साथ हर संभव कोशिश कर रही हैं कि किसी भी जवान या महत्वपूर्ण सामान को नुकसान न पहुंचे।