1. Home
  2. राष्ट्रीय

Jhalawar School Collapse : झालावाड़ में गिरी सरकारी स्कूल की छत, 7 बच्चों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

...

Jhalawar School Collapse : राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पिपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह एक भयानक हादसा हो गया। गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत और दीवार अचानक ढह गई, जिससे अब तक 7 मासूम बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हादसे में 20 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं, जबकि कुछ अन्य के अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हादसे के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग, प्रशासन और राहत दल मिलकर मलबा हटाने और बच्चों को बाहर निकालने का काम कर रहे हैं। जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है। घायलों को तत्काल मनोहरथाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने दिए तत्काल जांच और राहत के आदेश

राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी घटना पर दुख जताते हुए कलेक्टर से फोन पर बात कर राहत व चिकित्सा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

छत कैसे गिरी?

स्थानीय लोगों और प्रशासन के मुताबिक, स्कूल की छत काफी जर्जर थी और हाल की भारी बारिश के कारण दीवारें भी कमजोर हो गई थीं। इस वजह से छत अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे के वक्त स्कूल में दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद

झालावाड़ के एसपी अमित कुमार बुडानिया और कलेक्टर मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने हालात का जायजा लिया और राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं।

गहलोत ने जताया दुख

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा,“झालावाड़ के मनोहरथाना में सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों की मौत की खबर अत्यंत दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल बच्चे जल्द स्वस्थ हों और मृतकों के परिजनों को शक्ति मिले।”