1. Home
  2. राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा: बिलासपुर के लालखदान में पैसेंजर ट्रेन-मालगाड़ी भिड़ी, 10 की मौत की आशंका, कई घायल

..

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया। कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसमें 10 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। वहीं कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसा गटौरा-बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बीच लालखदान इलाके में हुआ।

टक्कर इतनी भयानक थी कि पैसेंजर ट्रेन के कई डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। लोको पायलट ट्रेन में फंस गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। मौके पर अफरातफरी मच गई और यात्रियों में चीख-पुकार का माहौल था।

सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। रेस्क्यू अभियान तेजी से जारी है। अब तक कई यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल यात्रियों का ट्रेन के अंदर ही प्राथमिक इलाज किया जा रहा है।

रेलवे की मेडिकल यूनिट और डिविजनल अफसर तुरंत मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पूरे रूट पर ट्रेन संचालन रोक दिया गया है। कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है। मौके पर एसपी रजनेश सिंह और कलेक्टर खुद राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

बिलासपुर CPRO का बयान

बिलासपुर सीपीआरओ ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि कोरबा पैसेंजर ट्रेन ने आगे चल रही मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मारी। हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ था। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है।

उन्होंने कहा कि इस घटना की सीआरएस लेवल की जांच (Commissioner of Railway Safety Inquiry) कराई जाएगी, ताकि हादसे की असली वजह का पता लगाया जा सके।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। यात्री और उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:

  • बिलासपुर: 7777857335, 7869953330

  • चांपा: 8085956528

  • रायगढ़: 9752485600

  • पेंड्रा रोड: 8294730162

  • कोरबा: 7869953330

रेल प्रशासन ने बताया है कि राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।