Pahalgam Terror Attack: लेफ्टिनेंट विनय की बहन का CM सैनी के सामने फूटा गुस्सा, बोली- जिसने में मेरे भाई को मारा, मुझे उसका सिर चाहिए...

Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने एक फौजी को नहीं, बल्कि एक पूरे परिवार की रीढ़ तोड़ दी। करनाल की सड़कों पर शहीद नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को अंतिम विदाई दी गई। उनके अंतिम संस्कार के दौरान बहन सृष्टि का दर्द छलक पड़ा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने वो चीख पड़ीं, दो घंटे तक वो जिंदा था… अगर कोई पहुंचता तो शायद आज जिंदा होता।"
"जो मेरे भाई को मारा… मुझे उसका सिर चाहिए"
मुख्यमंत्री से सीधे सवाल करते हुए सृष्टि ने कहा—"आई वॉंट देम टू बी डेड। जिन्होंने मेरे भाई को मारा, मैं उनका सिर चाहती हूं।" उनकी यह पुकार वहां मौजूद हर शख्स के दिल को छू गई।
सीएम सैनी का आश्वासन—"जिसने मारा, वो बचेगा नहीं"
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परिजनों को भरोसा दिलाते हुए कहा, “जिसने हमला किया है, वो इंसानियत पर हमला है। ऐसा न्याय होगा जो इतिहास में दर्ज होगा। हम आतंकियों को ऐसा सबक सिखाएंगे कि कोई दुबारा ऐसी हिम्मत नहीं करेगा।”
"हरियाणा सरकार शहीद परिवार के साथ खड़ी है"
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा फर्ज बनता है कि शहीद के परिवार को हर संभव सहायता मिले। केंद्र सरकार भी इस मामले को गंभीरता से देख रही है।”
सर्जिकल स्ट्राइक पर सवालों के बीच सीएम बोले—जल्द होगा पर्दाफाश
जब सर्जिकल स्ट्राइक की संभावना पर सवाल उठा, तो सीएम सैनी ने जवाब दिया कि “जांच जारी है। बहुत जल्द हमले के पीछे छिपे चेहरे सामने होंगे और उन्हें सजा जरूर मिलेगी।”
"कायर नहीं रोक सकते कश्मीर की तरक्की"— तीर्थ यात्राएं जारी रहेंगी
कश्मीर में आतंकी घटनाओं के बाद तीर्थ यात्राओं पर असर को लेकर सीएम ने कहा, “कुछ ताकतें कश्मीर की तरक्की से चिढ़ती हैं, लेकिन वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगी। अमरनाथ और वैष्णो देवी यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। डर उन्हें होना चाहिए जो ऐसी कायराना हरकतें करते हैं।”
शहीद की पत्नी को सीएम ने दी सलामी—"उसने गोलियों के बीच साहस से मोर्चा संभाला"
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी के साहस को नमन करते हुए सीएम सैनी ने कहा, “मैं उनके जज्बे को सलाम करता हूं। उन्होंने जिस बहादुरी से हालात का सामना किया, वो प्रेरणादायक है।”