उपराष्ट्रपति का इस्तीफा और PM का विदेश दौरा, इमरान प्रतापगढ़ी ने सरकार पर बोला हमला, कहा- इससे बड़ा मजाक...

राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले ही केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे को लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान बताया।
इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कटाक्ष करते हुए लिखा, "पहले जब संसद सत्र शुरू होता था, तो प्रधानमंत्री विदेश यात्राओं से लौटकर सत्र में भाग लेते थे। अब जब संसद सत्र शुरू होता है, तो प्रधानमंत्री सत्र से 'भागने' के लिए विदेश निकल जाते हैं। एक तरफ उपराष्ट्रपति पहले ही दिन पद से हट जाते हैं और दूसरी ओर प्रधानमंत्री देश से बाहर चले जाते हैं। इससे बड़ा मजाक संसदीय व्यवस्था के साथ क्या हो सकता है?"
उपराष्ट्रपति के इस्तीफे की टाइमिंग पर विपक्ष का सवाल
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार, 21 जुलाई 2025 को अपने पद से स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा राष्ट्रपति द्वारा तुरंत स्वीकार भी कर लिया गया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय दो देशों के राजकीय दौरे पर विदेश में हैं।
विपक्षी दलों- कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति के इस्तीफे की टाइमिंग को संदिग्ध बताया और सवाल किया कि संसद सत्र की शुरुआत के समय, जब सरकार को जवाब देना होता है, तब ऐसे महत्वपूर्ण पद कैसे खाली हो सकते हैं?
विपक्ष का मानना है कि यह निर्णय संवैधानिक परंपराओं और लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है। उन्होंने सरकार से इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्पष्टीकरण और पारदर्शिता की मांग की है।