इटावा में गरजे अखिलेश यादव, जीएसटी और टैरिफ को लेकर मोदी सरकार को घेरा

इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद नहीं मिल रही है, कीटनाशक महंगे हैं और बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई नहीं की गई।
जीएसटी पर बोला हमला
अखिलेश यादव ने कहा कि जीएसटी शायद दुनिया का अकेला ऐसा कानून है जिसमें सबसे ज्यादा संशोधन किए गए। उन्होंने सवाल उठाया कि इतने बदलावों के बावजूद गरीबों और किसानों की जिंदगी क्यों नहीं बदली। "अब तक सरकार ने किसको मुनाफा कमाने दिया? स्लैब घटाने से न महंगाई कम होगी और न ही आम आदमी को राहत मिलेगी," उन्होंने कहा।
किसानों की समस्या पर तंज
सपा प्रमुख ने कहा, "DAP खाद इसलिए नहीं मिल रही क्योंकि उसमें PDA शब्द है। PDA के लोग बड़े पैमाने पर खेती कर रहे हैं जबकि मेहनतकश किसान खाद के लिए परेशान हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की जेब खाली कर रही है और उनकी आय दोगुनी करने का वादा सिर्फ दिखावा है।
टैरिफ और अर्थव्यवस्था पर बयान
अखिलेश यादव ने अमेरिका द्वारा भारतीय कारोबार पर लगाए गए टैरिफ का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, "टैरिफ लगने से हमारे निर्यात पर सीधा असर पड़ा है। कारोबार बंद हो रहे हैं और अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हो रहा है।" उन्होंने आगे कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्वदेशी’ जैसे नारे सिर्फ भाषणों तक सीमित हैं, हकीकत में बीजेपी के नेता विदेशी सोच से चलते हैं।
चुनावी तैयारी का इशारा
पूर्व मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि अब तक यूपी सरकार के 9 बजट पेश हो चुके हैं और 10वां बजट अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और जनता को यह देखना होगा कि सरकार ने कितनी वादाखिलाफी की है।
.webp)
