1. Home
  2. राजनीति विशेष

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तीखा हमला, बोले– यूपी की इतनी बदनामी कभी नहीं हुई...

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav News : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राज्य में बढ़ते महिला अपराधों को लेकर प्रेदश की योगी सरकार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं और अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं।

मेरठ और श्रावस्ती की घटनाओं का जिक्र

अखिलेश यादव ने हाल ही में मेरठ में चलती कार में दो नाबालिग लड़कियों के साथ गैंगरेप और श्रावस्ती जिले के इकौना क्षेत्र में एक बच्ची के अपहरण जैसी घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि अब सड़कें भी महिलाओं के लिए खतरे से खाली नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का “जीरो टॉलरेंस” वाला दावा सिर्फ कागजों तक सीमित है, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि अपराधियों को सत्ता का समर्थन मिल रहा है।

महिला सुरक्षा योजनाओं पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के कार्यकाल में 1090 महिला हेल्पलाइन और डायल 100 जैसी सुविधाओं की शुरुआत की गई थी ताकि संकट में फंसी महिलाएं तुरंत मदद पा सकें। लेकिन भाजपा सरकार ने इन व्यवस्थाओं को कमजोर और निष्क्रिय बना दिया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा “मुख्यमंत्री का रोमियो स्क्वॉड अब गायब हो चुका है, और हर दिन बेटियों के साथ हो रही दरिंदगी की खबरें अखबारों की सुर्खियां बन रही हैं।”

जाति और धर्म के आधार पर कानून का उपयोग

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि राज्य में कानून का पालन जाति और धर्म देख कर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण में पल रहे अपराधियों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती, जिससे महिलाओं और बच्चियों में डर और असुरक्षा की भावना लगातार बढ़ रही है।

2027 में बदलाव का दावा

अखिलेश यादव ने भरोसा जताया कि 2027 के चुनावों में जनता भाजपा सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएगी और समाजवादी पार्टी को एक बार फिर सत्ता में लाकर विकास और न्याय का रास्ता चुनेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब समझ चुकी है कि महिलाओं, किसानों और युवाओं के हक में काम सिर्फ समाजवादी सरकार ही कर सकती है।

NCRB रिपोर्ट का हवाला

गौर करने वाली बात है कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार ऊपरी पायदान पर रहा है, जिस कारण विपक्ष सरकार की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठाता रहा है।