1. Home
  2. राजनीति विशेष

अखिलेश यादव ने योगी सरकार के पौधारोपण महाअभियान पर उठाए सवाल, पूछा- 200 करोड़ पेड़ लगाने के लिए जमीन कहां है?

Akhilesh Yadav

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है। बुधवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने पौधरोपण महाअभियान को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि, “जब 1,000 एकड़ में 1.30 लाख पेड़ लगाए जा सकते हैं, तो फिर सरकार बताए कि 200 करोड़ पेड़ लगाने के लिए जमीन कहां है?”

पौधरोपण पर इवेंटबाजी का आरोप

सपा प्रमुख ने योगी सरकार की पेड़ लगाने की योजना को सिर्फ "इवेंटबाजी" बताया। उन्होंने कहा कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर समाजवादी सरकार ने जो हरियाली तैयार की थी, अब उसी की नकल हो रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि राजभवन के पास लगे क्रोसिया के पेड़ समाजवादी सरकार के कार्यकाल में लगाए गए थे।

‘यश भारती’ सम्मान की वापसी का ऐलान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने धावक राजा यादव 'टार्जन' का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के प्रतिष्ठित लोगों से 'यश भारती' सम्मान छीन लिया है। उन्होंने वादा किया कि सपा की सरकार बनने पर 'यश भारती सम्मान' दोबारा शुरू किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं।

नंदी के 'लेटर बम' और गुजरात मॉडल पर हमला

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने सरकार की अंदरूनी हालत पर सवाल उठाया। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में गुजरात में हुए ब्रिज हादसे को लेकर भी तंज कसते हुए कहा, "यही है गुजरात मॉडल। जितनी जल्दी समझ जाओ, उतना बेहतर।"

महंगे प्रोजेक्ट्स पर भी उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने गोरखपुर लिंक रोड और लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर जैसे परियोजनाओं की लागत पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि “यहां एक सड़क बनाने में 7-7 हजार करोड़ खर्च हो रहे हैं, जबकि पूर्वांचल से आगरा को जोड़ने वाले प्रोजेक्ट्स सिर्फ 4 हजार करोड़ में बन रहे हैं।”