साजिद रशीदी की डिंपल यादव पर टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का करारा पलटवार, पूछा ये सवाल

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्नी और सांसद डिंपल यादव के पहनावे को लेकर उठे विवाद पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव के लिबास को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की। इसके बाद से सियासी हलकों में इस मुद्दे पर चर्चा तेज हो गई।
पत्रकारों के सवाल पर भड़के अखिलेश
28 जुलाई, सोमवार को संसद परिसर में जब पत्रकारों ने अखिलेश से मौलाना रशीदी की टिप्पणी को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने तीखे अंदाज में जवाब दिया,"क्या पहनकर आएं, बताइए? लोकसभा में क्या पहनते हैं, वही हमारी हर जगह की ड्रेस है।" जब पत्रकार ने स्पष्ट किया कि सवाल मस्जिद में पहने गए लिबास पर है, तो भी अखिलेश ने दो टूक कहा कि जो लोकसभा में पहनते हैं, वही हर जगह पहनेंगे।
क्या है पूरा मामला?
कुछ दिन पहले अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव और समाजवादी पार्टी के अन्य सांसदों के साथ संसद भवन के पास स्थित एक मस्जिद गए थे, जहां के इमाम रामपुर से सांसद मोहिबुल्लाह नदवी हैं। इस दौरान डिंपल यादव के पहनावे को लेकर कुछ मौलानाओं ने आपत्ति जताई और बयानबाजी शुरू कर दी। साजिद रशीदी ने तो एक टीवी डिबेट के दौरान अमर्यादित टिप्पणी कर दी, जिसकी शिकायत लखनऊ के विभूतिखंड थाने में की गई है।
बीजेपी सांसदों ने भी किया विरोध
रशीदी की टिप्पणी को लेकर एनडीए के सांसदों ने संसद में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने इशारों में अखिलेश यादव पर यह आरोप भी लगाया कि वह वोट बैंक की राजनीति के चलते इस मुद्दे पर चुप हैं।
डिंपल यादव की प्रतिक्रिया
इस विवाद पर जब डिंपल यादव से पूछा गया तो उन्होंने बेहद शांत लहजे में कहा, "जो हो रहा है, अच्छा हो रहा है।" इसके साथ ही उन्होंने मणिपुर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा उठाते हुए सवाल किया –
"बीजेपी के नेता वहां हो रही घटनाओं पर चुप क्यों हैं?"