चोर विधायक नहीं चाहिए...टिकट बंटवारे को लेकर घमासान, लालू-राबड़ी आवास पर RJD विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी

Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर घमासान तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को पटना स्थित लालू-राबड़ी आवास पर बड़ा हंगामा देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक, मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से आए सैकड़ों लोग अचानक आवास के अंदर घुस गए और जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी।
प्रदर्शनकारियों ने मौजूदा RJD विधायक सतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि उन्हें दोबारा टिकट नहीं मिलना चाहिए। भीड़ ने नारे लगाए - “चोर विधायक नहीं चाहिए”, “सतीश कुमार को हराना है”।
मची अफरा-तफरी
नारेबाजी और भीड़ के दबाव के चलते कुछ देर के लिए आवास परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की और लोगों को बाहर निकालने लगे, लेकिन प्रदर्शनकारी लगातार विरोध करते रहे।
जनता की नाराज़गी
प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि विधायक सतीश कुमार ने पिछले पांच सालों में अपने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया और जनता की समस्याओं को नज़रअंदाज़ किया। उनका कहना था कि विधायक सिर्फ चुनाव के समय आते हैं और जीतने के बाद क्षेत्र से गायब हो जाते हैं।
लालू-राबड़ी से अपील
प्रदर्शनकारियों ने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से मांग की कि इस बार सतीश कुमार को टिकट न दिया जाए। उनका कहना है कि अगर फिर से वही उम्मीदवार चुना गया, तो पूरा क्षेत्र RJD के खिलाफ खड़ा हो जाएगा। लोगों ने पार्टी नेतृत्व से अपील की कि टिकट किसी ईमानदार और जनता से जुड़े उम्मीदवार को दिया जाए, जो विकास कार्यों और क्षेत्र की भलाई के लिए काम करे।