Bihar Chunav 2025 : CM Yogi के ‘पप्पू-टप्पू-अप्पू’ बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, कहा- बंदर की टोली में बैठा दिए जाएं...

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान में नेताओं के बयान अब चर्चा का बड़ा मुद्दा बनते जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बयान सुर्खियों में है, जिस पर अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी तंज कसा है।
अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज
योगी आदित्यनाथ के “पप्पू, टप्पू और अप्पू” वाले बयान के बाद अखिलेश यादव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “जो लोग आईना देखकर आते हैं, उन्हें हर तरफ बंदर नजर आते हैं। बंदर की टोली में बैठा दिए जाएं तो अलग नजर भी नहीं आते हैं!”
अखिलेश का यह बयान सीधे तौर पर योगी आदित्यनाथ के उस टिप्पणी पर है, जिसमें उन्होंने इंडिया गठबंधन के नेताओं पर तंज कसा था।
क्या कहा था सीएम योगी आदित्यनाथ ने?
दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था, “महात्मा गांधी के तीन बंदर बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो का संदेश देते थे, लेकिन इंडिया गठबंधन के तीन बंदर हैं- पप्पू, जो एनडीए सरकार के अच्छे कामों को देख नहीं सकता; टप्पू, जो सुन नहीं सकता; और अप्पू, जो बोलते वक्त सच्चाई स्वीकार नहीं करता।”
योगी ने यह भी कहा कि एनडीए सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है, लेकिन विपक्ष को ये काम दिखाई नहीं देते।
बिहार में बढ़ रही सियासी गर्मी
बिहार में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे यूपी और अन्य राज्यों के नेताओं की सक्रियता भी बढ़ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में लगातार सभाएं कर रहे हैं, जबकि अखिलेश यादव महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार में जुटे हैं।
बिहार में बनेगी एक नौजवान मुख्यमंत्री की सरकार – अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने अपने चुनावी भाषण में कहा कि इस बार बिहार की जनता बदलाव के मूड में है। उन्होंने कहा , इस बार बिहार में परिवर्तन होगा, जनता एक नौजवान मुख्यमंत्री की सरकार बनाएगी।”
.webp)
