Bihar Chunav 2025 : महागठबंधन पर पप्पू यादव का बड़ा बयान, कहा- मुसलमान भी हो सकता है...

“डिप्टी सीएम का मुद्दा नहीं, सभी को है अधिकार”
जब पप्पू यादव से पूछा गया कि अगर महागठबंधन जीतता है तो क्या मुकेश सहनी डिप्टी सीएम बनेंगे, तो उन्होंने साफ कहा, “मुकेश सहनी के डिप्टी सीएम बनने का सवाल ही नहीं उठता। सभी को अपनी बात कहने का हक है। बिहार में दलित भी डिप्टी सीएम बन सकते हैं, ऊंची जाति के लोग भी, और अल्पसंख्यक समुदाय को भी ये हक है। इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।”
“राहुल गांधी देश के आइकॉन बन चुके हैं”
पप्पू यादव ने कहा कि यहां सीएम या डिप्टी सीएम का सवाल नहीं, बल्कि राहुल गांधी के विचारों का मुद्दा है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी अब इस देश के आइकॉन हैं। वो आम लोगों की आवाज बन चुके हैं। उनका फोकस एससी, एसटी और पिछड़ी जातियों के उत्थान पर है। हम बिहार की ग्राउंड रियलिटी के आधार पर बात करते हैं। हमने हमेशा सीपीआई और सीपीएम जैसे सहयोगी दलों के सम्मान की बात की है।”
“नेतृत्व करने वालों को होना चाहिए बड़ा दिल”
पप्पू यादव ने गठबंधन नेताओं को संदेश देते हुए कहा, “जो लोग नेतृत्व कर रहे हैं, उन्हें बड़ा दिल दिखाना चाहिए। अगर राहुल गांधी सीपीआई, माले और आरजेडी को सम्मान दे सकते हैं, तो बाकी दलों को भी एडजस्टमेंट की भावना रखनी चाहिए। गठबंधन तभी मजबूत होगा जब सभी को बराबरी का सम्मान मिले।”
बिहार चुनाव की तारीखें
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे —
-
पहला चरण: 6 नवंबर 2025
-
दूसरा चरण: 11 नवंबर 2025
वहीं, मतगणना 14 नवंबर 2025 को की जाएगी। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।