Bihar Chunav 2025 : प्रशांत किशोर का BJP पर निशाना, कहा-बिहार के चोर नेताओं को सब चोर...

Bihar Chunav 2025 : जन सुराज आंदोलन के प्रमुख प्रशांत किशोर (PK) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी नेताओं पर करारे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि कुछ भाजपा नेता यह सवाल उठाते रहते हैं कि पीके को पैसा कहां से आता है और उसके पीछे कौन लोग हैं। इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "बिहार के चोर नेताओं को सब चोर ही दिखते हैं।"
पैसे का पूरा हिसाब मेरे पास है – पीके
प्रशांत किशोर ने साफ कहा कि पिछले तीन साल में उन्होंने कुल 241 करोड़ रुपये फीस के रूप में अर्जित किए।
-
इसमें से 18% GST और लगभग 20 करोड़ आयकर भारत सरकार को जमा किया।
-
98 करोड़ रुपये दान कर दिए।
-
उन्होंने कहा, “हम चोर नहीं हैं। जितना पैसा मिला, उसका हिसाब है। कर चुकाया और बचे हुए को समाज के लिए दान कर दिया।”
कंपनियों और ट्रस्ट पर भी उठाए सवाल
पीके ने बताया कि नवयुगा कंस्ट्रक्शन से उन्हें सलाह देने के बदले 11 करोड़ रुपये मिले। लेकिन उन पर अशोक चौधरी जैसे नेताओं द्वारा चोरी का आरोप लगाया गया, जिसे उन्होंने अपमानजनक बताया।
साथ ही, उन्होंने वैभव विकास ट्रस्ट के 100 करोड़ रुपये पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें कई बड़े अधिकारियों के परिवार की महिलाएं शामिल हैं।
सम्राट चौधरी पर निशाना
प्रशांत किशोर ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को लेकर गंभीर आरोप लगाए।
-
1995 के तारापुर हत्याकांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सम्राट को नाबालिग बताकर बचाया गया, जबकि 2020 के एफिडेविट में उनकी उम्र अलग दिखाई गई।
-
उन्होंने आरोप लगाया कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सम्राट को डिप्टी सीएम बनाया गया।
-
पीके ने कहा कि वह राज्यपाल से उनकी बर्खास्तगी की मांग करेंगे और जरूरत पड़ी तो अदालत भी जाएंगे।
बेनामी संपत्ति का मुद्दा
पीके ने चेतावनी दी कि यदि अशोक चौधरी सात दिनों में अपनी 500 करोड़ की बेनामी संपत्ति सार्वजनिक नहीं करते हैं, तो वह खुद कैमरे के सामने इसका खुलासा करेंगे।
अन्य नेताओं पर भी आरोप
उन्होंने शिल्पी गौतम रेप और हत्या केस का जिक्र करते हुए साधु यादव और सम्राट चौधरी की भूमिका पर सवाल उठाए। साथ ही, दिलीप जायसवाल पर कॉलेज कब्जाने और आरजेडी के साथ मिलकर अवैध धन कमाने का आरोप लगाया।
बिहार को जगाना है, लूटना नहीं
प्रशांत किशोर ने कहा, “मेरा मकसद बिहार को बदलना है, न कि यहां से फायदा उठाना। मैं अपने जीवन का सब कुछ बिहार के सुधार के लिए समर्पित करने को तैयार हूं। जन सुराज के साथियों से किसी को डरने की जरूरत नहीं है।”
अंत में, उन्होंने जनता और प्रशासन से अपील की कि उनके लगाए गए आरोपों की गंभीर जांच हो और दोषियों को सख्त सजा मिले।