Bihar Chunav 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, कहा- अगर सत्ता में आए तो वक्फ कानून को...

सांप्रदायिक ताकतों पर तेजस्वी का निशाना
कटिहार, किशनगंज और अररिया जैसे मुस्लिम बहुल जिलों में रैली करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “मेरे पिता लालू प्रसाद यादव ने कभी सांप्रदायिक ताकतों से समझौता नहीं किया। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा ऐसी ताकतों का साथ दिया है। उनकी वजह से आरएसएस और उसके सहयोगी संगठनों ने देश और राज्य में नफरत का माहौल फैलाया है। भाजपा को तो ‘भारत जलाओ पार्टी’ कहा जाना चाहिए।”
“वक्फ कानून को फेंक देंगे कूड़ेदान में”
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “अगर हम सत्ता में आए, तो वक्फ संशोधन अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक देंगे।” उन्होंने आरोप लगाया कि यह कानून मुस्लिम समाज के अधिकारों को कमजोर करने के लिए बनाया गया है।
वहीं, सत्तारूढ़ एनडीए ने इस कानून को समुदाय के पिछड़े वर्गों और महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया है, जबकि विपक्ष का दावा है कि यह अधिनियम अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों का हनन करता है।
राजद नेता के बयान से मचा बवाल
इससे पहले शनिवार को राजद एमएलसी मोहम्मद कारी सोहैब ने कहा था कि अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं, तो वक्फ बिल समेत सभी विवादित कानूनों को फाड़कर फेंक दिया जाएगा। उनके इस बयान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई। विपक्षी दलों ने सवाल उठाया कि एक राज्य सरकार केंद्रीय कानून में बदलाव कैसे कर सकती है।
.webp)
