बिहार CM नीतीश कुमार की घोषणा पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का तंज, कहा- न बिजली आएगी, न बिल आएगा, तो अपने-आप फ्री...

मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री ए.के. शर्मा मथुरा दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की "125 यूनिट मुफ्त बिजली" योजना पर चुटकी ली। उन्होंने कहा, "बिजली जब आएगी ही नहीं, तो मुफ्त कहने का क्या मतलब? न बिजली आएगी, न बिल आएगा, तो अपने-आप फ्री हो गई।"
पत्रकारों ने जब उनसे बिहार सरकार की नई बिजली योजना पर प्रतिक्रिया मांगी तो मंत्री ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि "हम तो बिजली दे रहे हैं, और वहां कहा जा रहा है कि मुफ्त में मिलेगी, लेकिन पहले बिजली आएगी तब न!"
बांकेबिहारी मंदिर में हुआ विरोध
मथुरा दौरे के दौरान मंत्री को स्थानीय विरोध का भी सामना करना पड़ा। जब ए.के. शर्मा प्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे तो वहां सेवायतों और स्थानीय महिलाओं ने काली पट्टी बांधकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने मंदिर के अंदर पहुंचकर नारेबाजी की और अपनी नाराज़गी जताई। इस दौरान पुलिसकर्मियों पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप भी लगे हैं।