1. Home
  2. राजनीति विशेष

गिरिराज सिंह का तेजस्वी यादव पर निशाना, कहा- कपूत को मां दुर्गा का आशीर्वाद नहीं मिलता...

Giriraj

बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर तीखा वार किया है। मंगलवार को बेगूसराय में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने तेजस्वी को “कपूत” कह डाला। गिरिराज सिंह ने कहा, “तेजस्वी यादव जी से मेरा अनुरोध है कि कपूत को मां आशीर्वाद नहीं देतीं। अगर किसी कारण से आशीर्वाद मिल भी गया, तो भी जीवनभर सत्ता में टिकना संभव नहीं होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में बिहार ने बहुत कठिन दौर देखा। “लालू जी ने जो बिहार के साथ किया, वह दोबारा न हो, यही करोड़ों बेटे मां दुर्गा से प्रार्थना करते हैं। तेजस्वी जी, आपने गलत आशीर्वाद मांग लिया है। अब बिहार को पुराने हालात में लौटने नहीं दिया जाएगा।”

तेजस्वी यादव ने मांगी थी मां दुर्गा से शक्ति

दरअसल, नवरात्रि के पहले दिन यानी सोमवार को तेजस्वी यादव ने एक्स (Twitter) पर मां दुर्गा से प्रार्थना करते हुए लिखा था—
“हे मां! बिहार ने 20 वर्षों से गरीबी, पलायन, भूखमरी, अपराध, भ्रष्टाचार और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली झेली है। अब बिहार को इन दुखों से मुक्ति दिलाइए। जनसेवा के लिए तेजस्वी को शक्ति दीजिए, ताकि हर घर में समृद्धि और खुशहाली ला सकें और नया बिहार बना सकें।” इसके साथ ही उन्होंने देवी स्तुति की एक श्लोक पंक्ति भी साझा की थी।

कांग्रेस पर भी बोला हमला

इसी दौरान गिरिराज सिंह ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बघेल जीएसटी को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं, जबकि मोदी सरकार ने हर वर्ग को राहत देने का काम किया है।उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “अगर कांग्रेस सच में ‘मेक इन इंडिया’ का समर्थन करती है, तो उसे संकल्प लेना चाहिए कि पूरा कांग्रेस परिवार सिर्फ भारत में बने सामान का ही इस्तेमाल करेगा।”