1. Home
  2. राजनीति विशेष

पाकिस्तान जाकर 20 बच्चे पैदा करें...ओवैसी के बयान पर नवनीत राणा का पलटवार, की नागरिकता रद्द करने की मांग

navneet

महाराष्ट्र में भाजपा नेता नवनीत राणा के हिंदुओं से चार-चार बच्चे पैदा करने वाले बयान के बाद सियासत गरमा गई है। नवनीत राणा के इस बयान पर पहले ही विवाद खड़ा हो चुका था, अब इस पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और नवनीत राणा के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है।

नवनीत राणा ने कुछ समय पहले कहा था कि उन्होंने एक मौलवी को यह कहते सुना है कि वह 19 बच्चों के बाद भी खुश नहीं है। उन्होंने दावा किया था कि “अगर भारत को बचाना है तो हिंदुओं को कम से कम चार बच्चे जरूर पैदा करने चाहिए।” इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं।

ओवैसी का पलटवार- चार नहीं, आठ बच्चे करो

महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव के प्रचार के दौरान 4 जनवरी को अमरावती पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा के बयान पर जवाब देते हुए कहा था, “चार नहीं, आप आठ बच्चे करो, हमें क्या?”
ओवैसी के इस बयान के बाद विवाद और गहरा गया।

नवनीत राणा का तीखा जवाब

ओवैसी के पलटवार पर प्रतिक्रिया देते हुए नवनीत राणा ने अब एक बार फिर सख्त बयान दिया है। उन्होंने कहा, लोकतंत्र बदल रहा है, ओवैसी को इस पर बोलना चाहिए। अगर आपको इस देश में रहना है तो संविधान का सम्मान करना होगा।”

इतना ही नहीं, नवनीत राणा ने ओवैसी की भारतीय नागरिकता रद्द करने तक की मांग कर डाली। उन्होंने कहा, असदुद्दीन ओवैसी को पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए। वहां जाकर वह 10 नहीं, 20 बच्चे पैदा करें।”

ओवैसी पर देशभक्ति को लेकर सवाल

नवनीत राणा ने ओवैसी पर सवाल उठाते हुए कहा, ओवैसी, हम जानते हैं आपके दिमाग में क्या चलता है। आप संसद के सदस्य हैं, लेकिन लोकतंत्र और संविधान का सम्मान नहीं करते। आप भारत माता की जय नहीं कहते, वंदे मातरम् नहीं कहते, तो फिर आप इस देश में किस विचार को मानते हैं?”

चुनाव आयोग से भी की मांग

भाजपा नेता ने यहीं नहीं रुकते हुए चुनाव आयोग से भी मांग की कि ओवैसी की पार्टी AIMIM की मान्यता रद्द की जाए। साथ ही उन्होंने दोहराया कि ओवैसी को पाकिस्तान भेजा जाना चाहिए।

इस बयानबाजी के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में माहौल और गर्म हो गया है और आने वाले दिनों में यह मुद्दा चुनावी बहस का बड़ा केंद्र बन सकता है।