भारत में तो कोई नहीं बुलाता... राहुल गांधी के बयान पर मचा सियासी घमासान, बीजेपी ने लगाए कई गंभीर आरोप

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कोलंबिया में भारतीय लोकतंत्र को लेकर दिए गए बयान पर देश की राजनीति गर्मा गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस बयान को आड़े हाथों लेते हुए उन पर भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े होने का आरोप लगाया।
“भारत विरोधी ताकतों के झंडाबरदार बन गए राहुल गांधी”
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने तीखा प्रहार करते हुए कहा,"100 साल से सत्ता पर काबिज रहने वाले खानदान का यह वारिस अब भारत विरोधी शक्तियों का झंडाबरदार बन चुका है। राहुल गांधी का मकसद सत्ता पाने के लिए लोगों को भाषा और जाति के नाम पर आपस में लड़ाना है।"
राहुल गांधी को भारत में नहीं बुलाता कोई: भाजपा
त्रिवेदी ने आगे कहा कि चाहे कांग्रेस का अध्यक्ष कोई भी रहा हो, लेकिन असली सत्ता हमेशा गांधी परिवार के हाथ में रही। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "राहुल गांधी जब विदेश जाते हैं, तो वहां की यूनिवर्सिटी उन्हें बुलाती हैं, जबकि भारत की किसी यूनिवर्सिटी में उन्हें बुलाने की जरूरत महसूस नहीं होती। दिसंबर 2024 में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर रिपोर्ट पेश की थी, लेकिन राहुल गांधी को यह कभी दिखाई नहीं देता।"
“भाषा और क्षेत्र के नाम पर करेंगे राजनीति”
भाजपा नेता ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे भारत में भाषाओं और क्षेत्रों के आधार पर वैमनस्य फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा,
"राहुल गांधी ने विदेश में कहा कि भारत में 16-17 भाषाएं हैं। अब वे भाषाई आधार पर संघर्ष कराने की कोशिश करेंगे। पहले भी वे उत्तर और दक्षिण भारत को आपस में लड़ाने का प्रयास कर चुके हैं।"
राहुल गांधी का कोलंबिया बयान
गौरतलब है कि कोलंबिया के ईआईए यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने कहा था, "भारत में कई धर्म, परंपराएं और भाषाएं हैं। लोकतंत्र सभी को जगह देता है, लेकिन इस समय लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हर ओर से हमला हो रहा है।"