1. Home
  2. राजनीति विशेष

न्यूक्लियर बम की धमकी से लेकर पाकिस्तान की गुहार तक, जानें पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

PM Modi

PM Modi Address Nation : भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को संबोधित करते हुए भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य की सराहना की। उन्होंने दो टूक कहा कि "भारत ने आतंकियों के अड्डे ध्वस्त कर दिए और आतंक के संरक्षकों को भी कड़ी चेतावनी दी है। आइए जानते है पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें...

देश की सेना को नमन: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, “हमने हाल के दिनों में भारत की क्षमता और धैर्य दोनों का परिचय देखा। ऑपरेशन ‘सिंदूर’ में हमारे वीर सैनिकों ने असाधारण साहस दिखाया।” उन्होंने इस मिशन को देश की माताओं और बहनों के सम्मान की रक्षा के लिए समर्पित किया।

ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के खिलाफ अडिग संकल्प

मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत की सेनाओं को खुली छूट दी गई थी। “हमने देश की एकता को तोड़ने की साजिशों का निर्णायक जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर हमारे न्यायप्रिय और राष्ट्रवादी संकल्प का प्रतीक है,” उन्होंने कहा।

सटीक हमलों में 100 से ज्यादा आतंकवादी ढेर

प्रधानमंत्री ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकी प्रशिक्षण केंद्रों और ठिकानों पर प्रभावी और सटीक प्रहार किए, जिनमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए। "जिन लोगों ने हमारे घर उजाड़े, हमने उनके ठिकानों को खत्म कर दिया,” उन्होंने कहा।

ड्रोन और मिसाइल हमलों को भारत ने किया ध्वस्त

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा दागे गए ड्रोन और मिसाइलों को भारतीय वायु रक्षा तंत्र ने हवा में ही ध्वस्त कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि "पाकिस्तानी वायुसेना के जिन एयरबेस को लेकर उन्हें घमंड था, भारत ने उन्हीं को बड़ा नुकसान पहुंचाया।”

“आतंक और संवाद एक साथ संभव नहीं”

पीएम मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत अब किसी भी तरह की वार्ता उसी स्थिति में करेगा, जब पाकिस्तान आतंक का समर्थन पूरी तरह से खत्म करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा, अगर कोई बातचीत होगी, तो सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर (POK) पर होगी।

न्यूक्लियर धमकी का कोई असर नहीं: पीएम मोदी

मोदी ने चेताया कि भारत अब किसी भी परमाणु धमकी या दबाव की रणनीति को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा, “अब वह समय गया जब पानी और खून एक साथ बहते थे। पाकिस्तान को आतंक के पूरे ढांचे को खत्म करना ही होगा।”

भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने मांगी राहत

प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद 10 मई को पाकिस्तान की सेना ने भारत के डीजीएमओ से संपर्क किया और किसी भी आगे की सैन्य या आतंकी गतिविधि से परहेज का आश्वासन दिया।

भारत नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा

पीएम मोदी ने कहा, पाकिस्तान की सेना द्वारा मारे गए आतंकियों को दी गई "राजकीय" विदाई स्टेट स्पॉन्सर्ड टेररिज्म का सबूत है। भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।

भारतीय सेना पूरी तरह अलर्ट

पीएम ने कहा, एयरफोर्स, नेवी और बीएसएफ पूरी तरह अलर्ट हैं। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में नया मापदंड तय किया है।

आतंक के खिलाफ भारत की नीति जीरो टोलरेंस

पीएम मोदी ने कहा, यह युग न युद्ध का है न आतंकवाद का। आतंक के खिलाफ भारत की नीति जीरो टोलरेंस की है। पीएम मोदी ने कहा कि पाक सेना जिस आतंकवाद को पाल रही है, वही एक दिन पाकिस्तान को खत्म कर देगा।