पश्चिम बंगाल में ममता सरकार पर जमकर बरसे PM Modi, बोले- TMC जाएगी, तभी...

PM Modi in West Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल आज बदलाव और तरक्की की राह देख रहा है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार विकास की राह में रुकावट बन गई है। उन्होंने मंच से ऐलान किया कि राज्य के लिए ₹5,400 करोड़ की लागत वाली कई अहम योजनाओं की शुरुआत की गई है।
TMC, तरक्की की राह की दीवार है– पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा, “TMC सरकार बंगाल के उज्जवल भविष्य के सामने एक दीवार की तरह खड़ी है। जिस दिन ये दीवार गिरेगी, उसी दिन से बंगाल का भाग्य बदलेगा।” उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक TMC की सरकार सत्ता में है, असली परिवर्तन नहीं आ सकता।
“बंगाल को इस अंधेरे दौर से बाहर लाना जरूरी”
मोदी ने सावन के शुभ महीने की बधाई देते हुए कहा कि उन्हें इस पावन समय में बंगाल की तरक्की के अभियान से जुड़कर खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं की शुरुआत आज हुई है, वे राज्य को वर्तमान समस्याओं से निकालने की दिशा में बड़ा कदम हैं।
₹5,400 करोड़ की परियोजनाएं– समृद्ध बंगाल की नींव
प्रधानमंत्री ने बताया कि राज्य में ₹5,400 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का सपना है कि बंगाल समृद्ध और विकसित राज्य बने, और आज शुरू हुई योजनाएं उसी दिशा में एक मजबूत पहल हैं।
“अब बंगाल से लोग काम की तलाश में बाहर जा रहे हैं”
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने बंगाल में बेरोजगारी और पलायन पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “एक समय था जब लोग रोजगार की तलाश में बंगाल आते थे, लेकिन अब यहां से लोग छोटे-छोटे काम के लिए भी दूसरे राज्यों में जा रहे हैं। ये चिंता का विषय है।”
“भाजपा को एक बार मौका दें” – पीएम मोदी की अपील
अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यवासियों से भावुक अपील करते हुए कहा, “मैं बंगाल की जनता से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि एक बार भाजपा को मौका दीजिए। एक ऐसी सरकार लाइए जो मेहनती हो, ईमानदार हो और फैसले लेने में दमदार हो।”