1. Home
  2. राजनीति विशेष

UP में 'कच्चा आम' पर सियासत : अखिलेश ने CM योगी पर कसा तंज तो केशव मौर्य ने किया पलटवार, कहा- नेताजी ने...

Akkhilesh

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों ‘आम’ चर्चा का केंद्र बन गया है, और इसका मज़ाक अब एक गंभीर सियासी तकरार में बदल गया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच इस मुद्दे को लेकर तीखी जुबानी जंग छिड़ गई है।

मामला तब शुरू हुआ जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में तीन दिवसीय आम महोत्सव का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनकी एक तस्वीर सामने आई जिसमें वे हरे रंग के आम को पकड़े हुए नजर आए। इसी फोटो को लेकर अखिलेश यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर चुटकी लेते हुए लिखा—“कच्चे आम कह रहे पकाओ मत!”

इस तंज का जवाब डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भी बिना नाम लिए दे डाला। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-“नेताजी ने 2012 में एक कच्चे आम को पका हुआ आम समझने की भूल की थी। इसे लेकर वह जीवन भर पछताते रहे।”

यह बयान साल 2012 की ओर इशारा करता है, जब समाजवादी पार्टी ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई और मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया था। हालांकि, 2017 से पहले पार्टी में अंदरूनी कलह शुरू हो गई और अखिलेश ने मुलायम सिंह को किनारे करते हुए खुद पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल ली।

अब “कच्चा आम” एक राजनीतिक रूपक बन चुका है, जिसके जरिए दोनों पक्ष एक-दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि यह आम की बहस अब किस मोड़ पर पहुंचती है।