1. Home
  2. राजनीति विशेष

OBC सम्मेलन में गरजे राहुल गांधी, बोले- नरेंद्र मोदी बड़ी प्रॉब्‍लम नहीं, आपने उन्‍हें सिर चढ़ा....

Rahul Gandhi

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित ‘OBC भागीदारी न्याय सम्मेलन’ में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला। राहुल गांधी ने पीएम मोदी की छवि को मीडिया द्वारा गढ़ा हुआ बताते हुए कहा कि असल में उनमें वैसी कोई असाधारण बात नहीं है जैसी प्रचारित की जाती है।

राहुल गांधी ने सम्मेलन में मौजूद लोगों से बातचीत के दौरान सवाल किया, “आपको पता है असली राजनीतिक समस्या क्या है?” इस पर एक शख्स ने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिया, जिस पर राहुल ने जवाब दिया, “नरेंद्र मोदी कोई डरावना चेहरा नहीं हैं। मैं उनसे मिल चुका हूं, साथ में बैठा हूं। वो सिर्फ एक दिखावा हैं, उनमें कोई खास बात नहीं है। मीडिया ने उन्हें बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है।”

OBC वर्ग की अनदेखी पर उठाए सवाल

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘हिंदू इंडिया’ वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा, “अगर देश वास्तव में ‘हिंदू इंडिया’ है, तो फिर OBC समुदाय, जो कि हिंदुओं की कुल संख्या का 50% है, उन्हें मीडिया और कॉर्पोरेट सेक्टर में बराबर की भागीदारी क्यों नहीं मिलती?” उन्होंने पूछा कि बड़े न्यूज एंकरों और मीडिया प्रमुखों की सूची में OBC लोग क्यों नहीं दिखाई देते?

उन्होंने कहा कि ये व्यवस्था पूरी तरह से OBC को दरकिनार करने वाली है। इसी कारण, कांग्रेस पार्टी ने वादा किया है कि जहां भी उनकी सरकार बनेगी, वहां जातिगत जनगणना जरूर कराई जाएगी। इससे पता चलेगा कि OBC समुदाय की देश में क्या वास्तविक भागीदारी है।

जातिगत जनगणना मेरा पहला कदम: राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि उनका मकसद सिर्फ आंकड़े जुटाना नहीं है, बल्कि OBC समुदाय को समाज में सम्मान और उनका हक दिलाना है। उन्होंने भावुक होकर कहा, “आप मेरी बहन प्रियंका से पूछिएगा, अगर मैंने किसी काम को करने की ठान ली, तो उसे अधूरा नहीं छोड़ता। जातिगत जनगणना मेरा पहला कदम है। मेरा सपना है कि OBC वर्ग को उनका हक और समाज में बराबरी की जगह मिले।”