'I Love Muhammad' विवाद पर आया सपा सांसद इकरा हसन का रिएक्शन, बोली- तानाशाही से वो रुकेंगे....

इकरा हसन का सरकार पर आरोप
सांसद इकरा हसन ने कहा, “उत्तर प्रदेश में सरकार संविधान और नागरिकों के अधिकारों के प्रति पूरी तरह अनजान लगती है। हमें समझ नहीं आ रहा कि यहाँ कानून व्यवस्था किस तरह काम कर रही है।”
उन्होंने कहा कि आलोचना को समझा जा सकता है, लेकिन अगर कोई किसी त्यौहार के दौरान अपने धर्म के बारे में सकारात्मक बात करे—जैसे पैगंबर मुहम्मद (सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम) या इमाम महदी की तारीफ, जिन्होंने हमेशा शांति और भाईचारे को बढ़ावा दिया, तो इस पर आपत्ति उठाना उचित नहीं।
सरकार को सोचना चाहिए
इकरा हसन ने कहा, “प्रदेश सरकार के इस तरह के फरमान और तानाशाही के रवैये से कोई नहीं रुकने वाला। अगर हर धर्म पर इसी तरह आपत्ति जताई जाएगी, तो हम कहां खड़े होंगे, सरकार को इस पर विचार करना चाहिए।”
जनता की प्रतिक्रिया
सांसद ने इसे घिनौनी हरकत बताया और कहा, “मैं इसका विरोध करती हूँ। इस सरकार का स्तर दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है। जनता इनको मिट्टी में मिला देगी।”
आपको बता दें कि इस विवाद की शुरुआत कानपुर से हुई, और इसके बाद वाराणसी में भी ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर को लेकर हंगामा मचा।