स्वामी प्रसाद मौर्य का कांवड़ियों पर विवादित बयान, कहा – सत्ता संरक्षण में पल रहे हैं गुंडे-माफिया...

अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवादित बयान देकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक के दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रा को लेकर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि, “ये कांवड़िए नहीं हो सकते, क्योंकि जिनका आराध्य भोलेनाथ है, उनके अनुयायी हिंसक कैसे हो सकते हैं?”
उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में कांवड़ यात्रा के नाम पर कई लोग सत्ता के संरक्षण में गुंडागर्दी और अराजकता फैला रहे हैं। मौर्य ने कांवड़ियों को गुंडे और माफिया तक कह डाला और आरोप लगाया कि ये लोग कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।
बंद स्कूलों के खिलाफ निकलेगी बाइक रैली
प्रदेश स्तरीय बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्कूलों के विलय और बंदी के खिलाफ पार्टी जल्द ही बाइक रैली निकालने जा रही है, जो हर विकासखंड तक पहुंचेगी। मौर्य ने कहा कि यह रैली "शिक्षा बचाओ, बच्चों का भविष्य बचाओ" के उद्देश्य से निकाली जाएगी।
भाजपा सरकार पर जमकर बरसे मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा प्रदेश को अराजकता की आग में झोंक रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में गुंडों और अपराधियों को खुला संरक्षण दिया जा रहा है, जो बेधड़क कानून तोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब कोई दलित, आदिवासी या अल्पसंख्यक गलती करता है तो उसके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई होती है और घरों पर बुलडोजर चला दिए जाते हैं। लेकिन सत्ता से जुड़े अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
2027 में 'बीजेपी हटाओ, देश बचाओ' का नारा
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने 2027 के चुनाव को लेकर भी ऐलान किया कि उनकी पार्टी का नारा होगा – “बीजेपी हटाओ, देश बचाओ।” उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार संविधान, सामाजिक न्याय और कानून की भावना के साथ खिलवाड़ कर रही है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।