1. Home
  2. राजनीति विशेष

होर्डिंग से माता-पिता की तस्वीर गायब क्यों....तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव से पूछा सवाल, कह दी ये बड़ी बात

Tej Partap Yadav

जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर मीडिया के सामने ‘जयचंद’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए आरजेडी और अपने भाई तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि आपकी पार्टी के पोस्टर पर लालू प्रसाद यादव की तस्वीर क्यों नहीं है, तो उन्होंने जवाब देते हुए सवाल पलट दिया।

तेज प्रताप ने कहा, “पहले तेजस्वी यादव से जाकर पूछिए कि आरजेडी के पोस्टर से लालू-राबड़ी की तस्वीर क्यों हटाई गई, तब मुझसे सवाल करिए। मेरे माता-पिता अलग दल में हैं। मैं अपनी पार्टी के संविधान के खिलाफ जाकर उनकी तस्वीर कैसे लगा सकता हूं? उनकी तस्वीर मेरे दिल में है, पोस्टर पर हो या न हो, इससे फर्क नहीं पड़ता।”

तेजस्वी पर भी उठाए सवाल

तेज प्रताप ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव की होर्डिंग्स पर भी माता-पिता की तस्वीरें नहीं हैं। उन्होंने कहा, “आज पोस्टर पर तस्वीर हो सकती है, कल हट सकती है। मैं अपने माता-पिता का सम्मान करता हूं, लेकिन मेरी पार्टी के पोस्टर पर सिर्फ हमारे नेताओं की ही तस्वीर होगी।”



 

जनशक्ति जनता दल का चुनावी आगाज

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल छोड़कर नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई है। पार्टी का चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड रखा गया है। तेज प्रताप ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पार्टी का पोस्टर साझा किया था, जिस पर लालू यादव की तस्वीर नहीं थी। इसी को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने सीधा तेजस्वी यादव को घेर लिया।