1. Home
  2. खेल

Asia Cup 2025 : एशिया कप में इतने बार भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानें वेन्यू और तारीख समेत पूरी डिटेल्स

IND

एशिया कप 2025 का आगाज़ 9 सितंबर से होने जा रहा है और क्रिकेट प्रेमियों की सबसे बड़ी उत्सुकता भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले को लेकर है। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण हालात के बाद यह पहला क्रिकेट टूर्नामेंट होगा, जिसमें आमने-सामने की जंग देखने को मिलेगी। खास बात यह है कि इस बार टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत तीन बार तक हो सकती है।

भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला

 

सुपर-4 में फिर होगी भिड़ंत?

इस बार एशिया कप में टीमें दो ग्रुप में बांटी गई हैं –

  • ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, ओमान, यूएई

  • ग्रुप बी: अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, हांगकांग-चीन

अगर भारत और पाकिस्तान दोनों सुपर-4 में पहुंचते हैं, तो एक और हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा। यह मैच दुबई या अबू धाबी में खेला जा सकता है, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगी।

फाइनल में भी हो सकती है भिड़ंत

अगर सुपर-4 में दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन कर फाइनल तक पहुंचती हैं, तो 28 सितंबर को दुबई में एक और भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला देखने को मिल सकता है। फाइनल मैच भी भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

भारत की टीम (Asia Cup 2025 Squad)

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।

पाकिस्तान की टीम (Asia Cup 2025 Squad)

सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सैम अय्यूब, सलमान मिर्जा, शाहीन आफरीदी और सुफ़ियान मुकीम।